गैस एजेंसी पर छापा
https://www.shirazehind.com/2018/09/blog-post_916.html

डीएसओ के नेतृत्त्व में टीम ने बुधवार को कार्यालय का कागजात देखा। उसके बाद गोदाम के अंदर पहुंच उज्ज्वला कनेक्शन के तहत गैस लेने आए लाभार्थियों का सिलेंडर की नाप तौल करते रहे। ये सारे सिलेंडर उज्ज्वला लाभार्थियों को देने के लिए तौलकर रखा गया था। आज गैस एजेंसी पर पहुंचे सभी उज्ज्वला लाभार्थियों को दूसरे दिन गैस सिलेंडर देने की बात कहकर वापस लौटा दिया गया था। छापेमारी के दौरान सभी गैस सिलेंडर की तौल की जा रही है। कितने सिलेंडर में कितनी गैस कम है इसकी जांच कर सभी का नाप तौल डायरी में लिखा जा रहा था। डीएसओ अजय प्रताप ने बताया कि जब तक पूरे सिलेंडरों की तौल नहीं हो जाएगी तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता। गोदाम में रखे सभी सिलेंडर की जांच की जानी है।