रायबरेली ट्रेन हादसे में छह यात्रियों की मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रायबरेली के हरचंदपुर स्टेशन के पास बुधवार को तड़के 14003 न्यू फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन की इंजन समेत पांच डिब्बे पटरी से उतर गए जिसके कारण कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।
सूत्रों के मुताबिक फिलहाल स्थानीय लोग और हरचंदपुर स्टेशन के कर्मचारी राहत एवं बचाव अभियान में जुटे हुए हैं। ट्रेन के यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल है।
राजधानी लखनऊ से 65 किलोमीटर दूर लखनऊ-रायबरेली रेल खंड पर हरचंदपुर स्टेशन के बाहरी इलाके में इंजन के साथ पांच डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। एनडीआरएफ की दो टीमों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है जबकि रेलवे ने भी राहत और बचाव दल भेजा है।
रायबरेली ट्रेन हादसे का संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने एनडीआरएफ की दो टीमों को घटनास्थल के लिए रवाना किया है। लखनऊ और वाराणसी से दो एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी हैं।
इस बीच रायबरेली की पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने बताया कि अभी तक पांच लोगों की मौत हुई है। घायलों को जिले के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Related

news 9082735134450163636

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item