शिया को पिछड़ा वर्ग घोषित कर दिया जाय आरक्षण
https://www.shirazehind.com/2018/12/blog-post_643.html
जौनपुर। शिया समुदाय के बुद्धजिवियों का संगठन हुसैनीफोरम इंडिया का एक प्रतिनिधि मण्डल खान इकबाल मधु के नेतृत्व में मजलिसे उल्मा ए हिन्द के महासचिव मौलाना सैयद कल्बे जव्वाद नकवी के जौनपुर आगमन पर उनसे मिला और उनके द्वारा शिया समुदाय के लिए की गई उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए हुसैनी फोरम इंडिया के सदस्यों ने मौलाना को शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया और उनके दीर्घायु होने की कामना की। मौलाना के माध्यम से 5 सूत्री ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को प्रेषित किया। ज्ञापन में शिया समुदाय की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा गया कि प्रदेश में जनपदवार शिया समुदाय से शासकीय अधिवक्ता नियुक्त किये जाये जो इस समय नगण्य है। शिया समुदाय को पिछड़ा वर्ग घोषित करके सम्पूर्ण शिया समुदाय को आरक्षण का लाभ दिया जाय। उच्च शिक्षा के अध्ययन के लिए विदेशों में जा रहे शिया समुदाय के छात्राओं एवं छात्रों को ब्याज रहित ऋण 20 लाख तक वरियता से बिना गारन्टी से शिया समुदाय को दिया जाय। वक्फ की सम्पत्तियों पर हो रहे नाजायज कब्जों पर रोक लगाने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स गठित किये जाय एवं प्रत्येक जिले में वक्फ फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना की जाय। बेरोजगार भत्ता जो कि समाप्त कर दिया गया है जनहित में उसे पुनः आरम्भ किया जाय एवं शिया समुदाय के स्नातक बेरोजगारों को वरियता दी जाय। मौलाना ने संस्था के लोगों को आश्वासन दिया की आपकी मांगों को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश तक पहुंचा दिया जायेगा। उक्त अवसर पर मुफ्ती सैयत वसीउल हसन एडवोकेट, एएम डेजी, मौलाना तनवीर हैदर खां, मुस्तफा खां इस्लामी, असलम नकवी, अनवार आब्दी, मरगुब, इकबाल मधु, वसीउल हसन जैदी, इरफान, तालिब रजा शकील एडवोकेट, तहसीन अब्बास सोनी, मुफ्ती, एम एम हीरा, नासिर रजा गुड्डू, मुफ्ती नजमुल हसन, सैयद वसीउल हसन जैदी, बज्मी, आदि लोग मौजूद थे।