मांगों को लेकर शिक्षा मित्रों ने किया प्रदर्शन

जौनपुर। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की लिा इकाई ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवारद को जिला मुख्यालय पर प्रदर्षन किया और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रषासन को सौपा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संदीप कुमार यादव ने कहा कि षिक्षा मित्रों का समायोजन निरस्त हो जाने के कारण उनका जीवन अंधकार मय हो गया है। घोषणा पत्र में कहा गया था कि षिक्षा मित्रों का निस्तारण तीन माह में कर दिया जायेगा। जबकि ढेड़ वर्ष बीत जाने के बाद भी षिक्षा मित्रों का समाधान नहीं हुआ। अब तक प्रदेष में 1100 षिक्षा मित्रों की मौत हो चुकी है। इस पर सरकार को कोई संवेदना नहीं आयी। विगत वर्ष लखनऊ में धरना प्रदर्षन हुआ तथा उपमुख्यमंत्री दिनेष चन्द षर्मा की अध्यक्षता में हाईपावर कमेटी का गठन किया गया लेकिन कमेटी का कोई निर्णय नहीं आया। उन्होने कहा कि यदि पांच फरवरी तक सरकार इस बारे में कोई निर्णय नहीं लेती तो षिक्षा मित्र धरना प्रदर्षन लिए मजबूर होगे। उन्होने मांग किया कि षिक्षा मित्रों को अध्यादेष लाकर स्थायी पद व वेतनमान देकर उनका भविष्य सुरक्षित किया जाय। षिक्षा मित्रों को अनुसूची नौ में रखकर उनका पद बहाल किया जाय। मोहम्मद अब्बास, रेनू मौर्य, मीना चांदनी , योगेष, ममता , आरती, सरिता, लक्ष्मी , संजय , अजय, छोटे लाल, अभय राज, सत्य प्रकार आदि मौजूद रहे।

Related

news 985137251064627844

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item