आगलगी में तीन गांवों की 27बीघा गेंहू की तैयार फसल जलकर राख

मछलीशहर। कोतवाली क्षेत्र के बटनहित व ताजुद्दीनपुर और पंवारा थाना क्षेत्र के अमोध गांव में सोमवार को दोपहर में बिजली के शार्टसर्किट व अन्य कारणों  से लगी आग से लगभग बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई हैं।ग्रामीणों के कई घंटों अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया ।
     बताया जाता है कि   बटनहित गांव निवासी विवेक यादव के पिता रमाशंकर यादव की कुछ दिवस पहले ही मृत्यु हो गई ।परिवार के लोग उक्त समस्या से जूझ रहे थे कि उनकी मात्र तीन बीघा खेत मे बिजली के शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई।पूरी गेंहू की तैयार फसल जलकर राख हो गयी ।पूर्व ब्लाक प्रमुख केदार नाथ यादव व ग्रामीणों ने मेहनत कर आग बुझा लिए तब फायर बिग्रेड के जवान मदद के लिए पहुँचे।दूसरी घटना ताजुद्दीनपुर गांव में बिजली के तार से निकली चिंगारी से गेंहूं की खड़ी फसल में आग लग गई ।यहांदानबहादुर ,विजयबहादुर, प्रेमचन्द के खेत में खड़ी गेंहू की फसल में आग लग गई।दोपहर में जब तक आग लगने की जानकारी होने पर ग्रामीण एकत्रित होकर आग बुझाते तबतक लगभग चार बीघा फसल जलकर राख हो गई।वहीं अमोध गांव में अज्ञात कारणों से ऊषा सिंह,भान सिंह,अजय कुमार सिंह,अशीष कुमार सिंह,अलोक सिंह,सन्त बक्स सिंह,नरेंद्र सिंह,लाल साहब के खेत में आग लग गई।जिसमें लगभग 20 बीघे फसल जल गई।ग्रामीणों ने आग बुझाया ।लोंगों का कहना है कि फायर बिग्रेड घटना के बाद आग के बजाय राख बुझाने आती हैं।तीनों घटनाओं की जानकारी राजस्व विभाग को लोगो ने दी है।अमोध गांव के लेखपाल शिवनाथ यादव को छोड़कर कोई भी लेखपाल घटना स्थल पर नहीं पहुंचा ।

Related

news 6525189754874704998

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item