लूट की सूचना निकली झूठी, शिकायतकर्ता को पुलिस ने भेजा जेल
https://www.shirazehind.com/2019/04/blog-post_273.html
जौनपुर।
लूट की सूचना झूठा निकलने पर बरसठी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सूचना देने
वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। मामला पैसा के लेन देन का निकला। पुलिस के
अनुसार बीते शनिवार को जितेन्द्र गौतम निवासी धर्मदासपुर थाना बरसठी ने
पुलिस को सूचना दिया कि 4-5 लोग मारकर उसकी मोटरसाइकिल व 10 हजार रूपये
छीनकर भाग गये। इस पर बरसठी क्षेत्र संचालित पीआरवी- 2364 व प्रभारी
निरीक्षक बरसठी तत्काल मौके पर पहुंचे। आस-पास के थानों द्वारा तत्काल
चेकिंग शुरु कर दी गयी। इसी दौरान शक होने पर सूचना देने वाले से कड़ाई से
पूछताछ में पता चला कि उसका पैसों के लेन-देन का विवाद था। उसी में विपक्षी
स्कूटी छीन लिये। ऐसे में शिकायतकर्ता द्वारा लूट की सूचना झूठी निकली जिस
पर जितेन्द्र के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये पुलिस ने उसे ही गिरफ्तार कर
लिया और मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालयभेज दिया।