मोदी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर : मायावती

जौनपुर । बसपा-सपा की संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि मोदी सरकार में पांच वर्ष से भ्रष्टाचार चरम पर है। इसमें रक्षा सौदे भी अछूते नहीं रहे। देश की सीमाएं भी सुरक्षित नहीं हैं। भाजपा के लोग तो अब शहीदों की शहादत को भुनाने में लगे हैं।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि सबका साथ सबका विकास सिर्फ जुमलेबाजी तक सिमट कर रह गया है। प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार के आवारा जानवरों ने किसानों को बर्बाद कर दिया है। मुस्लिम समाज का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ है। जिसका खुलासा सच्चर कमेटी में हो चुका है। मायावती ने कहा कि इन्हें सत्ता में आने नहीं देना है।

सपा मुखिया अखिलेश सिंह यादव ने कहा कि भाजपा के झूठ की जड़ों को हिलाने का काम महागठबंधन करेगा। मोदी और योगी पर हमला करते हुए अखिलेश ने चौकीदार के साथ कीदार को हटाने की जनता से अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा 36 दलों से ज्यादा दलों की मिलावट पर खड़ी है। लेकिन इस बार परिवर्तन की हवा चल रही।

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो वाराणसी में एक फौजी से डर गए वो आतंकवाद और नक्सलवाद से क्या लड़ेंगे। इस दौरान चौधरी अजित सिंह के बारे में अखिलेश यादव ने बताया कि हम तीनों पार्टियां मिल के देश में महा परिवर्तन लाएंगी। जौनपुर की जनसभा को समाप्त करते हुए अखिलेश यादव, मायावती और अजित सिंह भदोही के लिए रवाना हो गए।
इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य वीर सिंह, बसपा महासचिव सतीश मिश्रा, बहन मायावती के भतीजे आनन्द कुमार, पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक शैलेन्द्र यादव ललई, मल्हनी विधायक पारसनाथ यादव, पूर्व सांसद तूफानी सरोज, पूर्व मंत्री राम अचल राजभर, बसपा के आजमगढ़-गोरखपुर मण्डल के सेक्टर सिक्स के प्रभारी इन्दल राम, संजय यादव एडवोकेट उच्च न्यायालय इलाहाबाद, विधायक जगदीश सोनकर, सुषमा पटेल, पूर्व विधायक ओम प्रकाश दुबे, पूर्व विधायक अरशद खान, पूर्व मंत्री डा. केपी यादव, जोन प्रभारी रामचन्द्र गौतम, जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश गौतम, सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव, बसपा के मण्डल प्रभारी अजीत जोगी, अमरजीत गौतम, सपा जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, श्रवण जायसवाल, मो. उरूज, रालोद जिलाध्यक्ष डा. सत्येन्द्र सिंह, जे.पी. यादव, ऋषि यादव, डा. अमित यादव सहित सपा, बसपा, रालोद के तमाम लोग उपस्थित रहे।





Related

featured 7063871792744556499

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item