Page

Pages

गुरुवार, 4 जुलाई 2019

भाजपा की बैठक में सदस्यता अभियान पर हुई चर्चा

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई की बैठक गुरूवार को राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव के जनसम्पर्क कार्यालय पर हुई जहां 6 जुलाई से होने वाले सदस्यता अभियान पर चर्चा हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुये जिला महामंत्री डा. अजय सिंह, नगद सदस्यता प्रमुख अमित श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष आशीष गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष किरन श्रीवास्तव, काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय सदस्य राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया, जिला कोषाध्यक्ष पीयूष गुप्ता सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये अभियान में सहभागिता की अपील किया। बैठक का संचालन नन्द लाल यादव ने किया। अन्त में लोकेश गुप्त ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर पार्टी के तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें