रोजगार के लिए दर- दर भटक रहे युवा

मछलीशहर,जौनपुर।वाराणसी क्षेत्र स्नातक व शिक्षक चुनाव तारीख आने के बाद रविवार को अमर शैल उच्चतर  माध्यमिक विद्यालय में स्नातक प्रत्याशी फौजदार सिंह अखिलेश की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई। जिसमें प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगस्त माह के अंत तक हर हाल में मतदाता फार्म भरवाकर कम्प्लीट कर लिया जाय। जिले के सभी विद्यालयों पर तहसील व गांवो में जाकर अतिशीघ्र मतदाता फार्म भरवा कर जमा कर दे। जिससे सभी को मतदाता बनवाया जाय।बैठक को सम्बोधित करते हुए माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रांतीय प्रधान महासचिव फौजदार सिंह अखिलेश ने कहा कि यह लड़ाई नामदार बनाम कामदार की है। अब तक जीतकर सदन में पहुंचने वाले लोग सिर्फ अपना ब्यक्तिगत विकास किया। उनको न तो शिक्षकों की समस्याओं से कुछ लेना देना है और न ही स्नातक कर चुके बेरोजगारों का। शिक्षित बेरोजगार आज हाथ मे डिग्री लेकर दर- दर घूम रहे है। उन्होंने कहा कि पढ़ा लिखा नौजवान वित्तविहीन विद्यालयों में दो चार हजार पाकर इस उम्मीद के साथ जुटा हुआ है कि सरकार उनकी मांगों को एक दिन अवश्य पूरा करेगी। कहा कि जब हक न मिले तो उसे छीनना पड़ता है। संगठित होकर लड़ेंगे तो विजय निश्चित है। इसके अलावा अन्य रणनीति भी बनी। बैठक में आये सभी पदाधिकारियों ने तन, मन, धन से सहयोग समर्थन देने की बात कही।बैठक में जिलाध्यक्ष द्वय नन्हकऊ गुप्ता, प्रकाश चंद्र पाल, श्यामधर मिश्र, विष्णू प्रताप सिंह, चंदन।जायसवाल, अजय तिवारी, जय प्रकाश यादव, प्रमोद मौर्य, रमेश सिंह, गोरखनाथ तिवारी, रमेश चंद्र पांडेय, धनंजय तिवारी, सूरज सिंह, मोहित सिंह, अतहर अली आदि प्रमुख रहे। आभार प्रबन्धक अजय श्रीवास्तव ने ज्ञापित किया। 

Related

news 5242438473329964882

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item