....और एक बार फिर गरमाया नगर पंचायत जफराबाद

 जौनपुर। बीते आठ अगस्त को जफराबाद नगर पंचायत के टेंपो स्टैंड के पास अहमदपुर तथा दरीबा गांव के लड़कों के बीच मारपीट हुई थी। घटना को लेकर दरीबा गांव के लोगों ने सड़क पर चक्काजाम किया था। मामले में नौ अगस्त को अहमदपुर गांव के 20 लोगों के खिलाफ जफराबाद पुलिस ने बलवा का मुकदमा पंजीकृत किया था। उक्त मामले में शिकायत पर जफराबाद पुलिस चौकी पर तैनात दो सिपाही विनोद कुमार सिंह तथा राणा सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया था। रविवार को सुबह 10 बजे अहमदपुर गांव का युवक शुभांशु सिंह हौज गांव के लिए बाइक से जा रहा था। दरिबा गांव के कुछ दबंग युवकों ने बीते हुए घटना को लेकर शुभांशु को रोक लिया। उसके ऊपर धारदार हथियार तथा लाठी-डंडे से जानलेवा हमला बोल दिया। शुभांशु को मारपीट कर बुरी तरीके से घायल कर मौके से फरार हो गए। सड़क किनारे बेहोश अवस्था में घायल शुभांशु को लोगों ने जिला अस्पताल भर्ती कराया। उक्त मामले की जानकारी होते ही अहमदपुर गांव से भारी संख्या में लोग जफराबाद थाने पर शिकायत लेकर इकट्ठा हो गए। पिता राजेश सिंह की तहरीर पर जफराबाद पुलिस ने दरीबा गांव के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। उक्त घटना को लेकर अहमदपुर के गांव के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। सुरक्षा को देखते हुए जफराबाद थानाध्यक्ष ने जफराबाद बाजार में टेंपो स्टैंड के पास पुलिस बल को तैनात कर दिया है। उक्त घटना के संबंध में जफराबाद पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ बलवा का मुकदमा तो पंजीकृत कर लिया था, लेकिन चक्का जाम करने वाले लोगों पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई न होने की स्थिति में यह घटना बढ़ता चला जा रहा है। मामले में  जफराबाद पुलिस की भूमिका सुस्त नजर आ रही है। यदि समय रहते पुलिस कठोर कदम नहीं उठाती है तो कोई भी बड़ी घटना हो सकती है,इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता।

Related

news 1271231125169572242

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item