बीआरसी मुफ्तीगंज में आयोजित 5 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

जौनपुर। बीआरसी मुफ्तीगंज में मीना मंच सुगमकर्ता के द्वितीय बैच के प्रशिक्षण का समापन हो गया। बीते 14 दिसम्बर से शुरू प्रशिक्षण में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 61 शिक्षक व शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। समापन अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय यादव ने प्रशिक्षण की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि मीना मंच महिला सशक्तिकरण की नींव है। इसकी सफलता के लिये सभी को सच्चे मन से प्रयास करना होगा जिससे लिंग आधारित कुरीति को दूर कर प्रत्येक बालिका को शिक्षा के समान अवसर उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि वास्तव में लड़कियों के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव लाना ही मीना मंच के गठन का प्रमुख उद्देश्य है। इसी क्रम में ब्लाक अध्यक्ष रामदुलार यादव ने वर्तमान परिदृश्य में मीना मंच की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुये बताया कि इसके माध्यम से महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा। इस दौरान प्रशिक्षक उमाशंकर यादव, कविता और शशि राय ने मीना मंच के बारे में जानकारी दिया। साथ ही बताया कि सभी जूनियर हाईस्कूलों के साथ पहली बार प्राथमिक विद्यालयों में मीना मंच का पुनर्गठन होना है जिसमें अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, प्रेरक, सदस्य सहित सक्रिय सदस्यों को मिलाकर कुल 20 सदस्य होने चाहिये। इसके अलावा मीना मंच में 5 तरह की समितियां भी गठित की जानी हैं जिनमें अनुशासन, स्वच्छता, प्रार्थना, पुस्तकालय व सांस्कृतिक समिति मुख्य है। इस अवसर पर अजीत सेठ, वैभव सिंह, अनुराग, अनुराधा, आकांक्षा, अर्चना, निर्मला, सविता, बिन्नी शर्मा, रीना शर्मा, विपेन्द्र पाल, बजरंग बली यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

featured 5129594514041474185

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item