पूर्वांचल विश्वविद्यालय में इन्सपायर साइंस कैम्प का होगा आयोजन

जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग से डीएसटी इन्सपायर कैम्प को आयोजित करने के लिए वित्तीय अनुदान मिला है। इस कैम्प का आयोजन 27-31 जनवरी 2020 को होगा । है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2020 है । यह कैंप पूर्णतया निशुल्क हैं |
इस प्रोग्राम के कोऑर्डिनेटर  विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मनीष कुमार गुप्ता है ।  उन्होंने  बताया की डीएसटी के वित्तीय सहयोग से इस इंटर्नशिप कैम्प का आयोजन किया जा रहा हैं। यह प्रोग्राम स्कूल स्तर पर ही बच्चों को विज्ञान और रिसर्च के प्रति जागरूक करने के लिए चलाया जाता है। डीएसटी के योजना स्कीम फ़ॉर अर्ली अट्रेक्शन टैलेंट के तहत ग्यारहवी कक्षा में अध्ययनरत छात्र जो यूपी बोर्ड 72.6%, सीबीएसई बोर्ड 95%, आई सी एस सी बोर्ड 96.8%, ए एम यू बोर्ड से 93.8% दसवीं में उत्तीर्ण हुए हैं, वे आवेदन कर सकते है । इस कैंप में इनोवेटिव आईडिया पर एक पोस्टर प्रस्तुति भी होगा जिसमें शीर्ष तीन विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा | इस कैंप में देश के प्रतिष्ठित संस्थान जैसे आईआईटी, केन्द्रीय विश्वविद्यालय, आईआईआईटी एवं अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों के व्याख्यान के साथ-साथ विज्ञान के मूल एवं अनुप्रयोग के बारे में एवं डेमोन्सट्रेशन करके दिखायेंगे | जौनपुर, आज़मगढ़, मऊ, गाज़ीपुर, एवं आसपास के सभी जनपदों के विज्ञान वर्ग के इंटर कालेज के अहर्ता प्राप्त विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन फॉर्म स्कूल के प्रिंसिपल से अग्रसारित करके स्पीड पोस्ट डाक के माध्यम से अथवा सीधे जमा कर सकते | रजिस्ट्रेशन फॉर्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर है। 

Related

featured 2625084971609667341

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item