राजनीति में लोकबंधु राजनारायण आम आदमी के हित चिंतक थे : जगदीश नारायण राय

जौनपुर। समाजवादी चिन्तक देशबंधु राज नारायण की 33वीं पुण्यतिथि मंगलवार को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर मनी जिसकी अध्यक्षता निवर्तमान जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने किया। इस मौके पर उपस्थित सपाजनों ने श्री नारायण के चित्र पर माल्यार्पण करके उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात् , लाल बहादुर यादव सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया।  पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय कहा कि भारतीय लोकतांत्रिक राजनीति में लोकबंधु राजनारायण आम आदमी के हित चिंतक थे। इनकी बेहतरी के लिए उन्होंने आजीवन संघर्ष किया। स्वार्थी और सत्ता उन्मुखी सियासी धारा को जिस तरह से उन्होंने परोपकारी राजनीतिक दरिया के रूप में परिणत करने की भगीरथ कोशिश की, उसी के बल पर जम्हूरी इतिहास में उन्होंने अपना नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित करवा लिया। देखा जाए तो इंसानियत और मानवता के वह वैचारिक प्रकाश स्तम्भ हैं जिससे एक लंबे कालखंड तक परस्पर विरोधी स्वभाव वाला सियासी जगत भी आलोकित और अनुप्राणित होता रहा। भले ही आज हमारा राजनैतिक समाज जिन ओछी विद्रूपताओं से ग्रसित है, उससे वो कोसों दूर रहे। जातिवाद, परिवारवाद, सम्पर्कवाद, संशयवाद, लाभवाद और षड्यंत्रवाद से वो विचार और कर्म दोनों में कोसों दूर रहे। कमोबेश निज जीवन के शुरुआती कालखंड में मिला सद्गुणों का सान्निध्य ही भविष्य का ऐसा पथप्रदर्शक बना कि उन्हीं नैतिक जीवन मूल्यों और सियासी वसूलों का अनुशरण करते हुए समसामयिक राजनैतिक विडम्बनाओं से जूझता रहे, और उन्हें बदलने के निमित्त अपना नैतिक-भौतिक योगदान करते रहे। इसलिये आज जब मित्रवत समाज उन्हें टुकड़ों-टुकड़ों में याद करते करते हुए इस अहम राष्ट्रीय विमर्श तक पहुंचा है तो आप सुधिजनों का आभार प्रकट करते हुए मुझे सिर्फ इतना ही कहना है कि कुछ ऐसा किया जाय कि उनके अधूरे सपने आज नहीं तो कल अवश्य साकार हों, जिससे इंसानियत और मानवता हर पल गौरवान्वित हो सके, न कि उपेक्षित दिखने को अभिशप्त रहे।
कार्यक्रम का संचालन श्याम बहादुर पाल ने किया। इस अवसर पर सोचन राम विश्वकर्मा, यशवंता यादव, दीपक गोस्वामी, अलमास सिद्दीकी, जगदीश मौर्य गप्पू, रिजवान हैदर, राजेश यादव, दीपक जायसवाल, डा. हसीन सहित तमाम सपाजन उपस्थित रहे।

Related

politics 8876564890117077154

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item