NSS के सफल छात्रों को कुलपति ने प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

जौनपुर।  असम के कोकराझार में आयोजित सात दिवसीय नेशनल इंटीग्रेशन कैंप से लौटे राष्ट्रीय सेवायोजना के सफल छात्रों को कुलपति ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान 10 छात्रों की टीम ने खींचातानी में पहला और कबड्डी में दूसरा स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवायोजना के दस स्वयंसेवक-सेविकाओं की टीम सात दिवसीय नेशनल इंटीग्रेशन कैंप सीटीआइ परिसर कोकराझार आसाम भाग लिया था। जिसमें कुल 15 राज्यों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। वहां भाषा, खेलकूद, संस्कृति परंपरा, राज्य विकास व अन्य जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें पूर्वांचल विश्वविद्यालय की टीम खींचातानी प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। खींचातानी में पारस, प्रीति, सोनल, विशाल, आंचल मौर्या, प्रकाश केसरवानी, यश उपाध्याय, नेहा गुप्ता, किरण व विशाल सिंह थे। वहीं कबड्डी में द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम में नेहा, प्रीति, पारस, यश, विशाल, सोनल, आंचल शामिल हुई थीं। इसके अलावा भी बैलून ब्रेस्ट में नेहा गुप्ता ने द्वितीय प्राइस पर कब्जा किया, जबकि चम्मच रेस में किरण ने प्रथम स्थान हासिल कर सफलता पाई। असम से लौटे स्वयंसेवकों-सेविकाओं को कुलपति प्रो. राजाराम यादव ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एनएसएस के समन्वयक डा. राकेश कुमार यादव, टीम कैप्टन डा. विनय वर्मा, संजय श्रीवास्तव मौजूद थे।

Related

politics 3360290189951982300

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item