महिला शिक्षिकाओ ने ग्रामीणों को दी कोरोेना से बचाने की जानकारी

जौनपुर। कोरोना वायरस से लोगो को बचाने के लिए महिला शिक्षिकाओ में वीणा उठाया है। ये टीचर स्कूल बंद होने के बाद भी घर से निकलकर कई गांवों जाकर लोगो इस महामारी से बचने के लिए जागरूक दिया। महिलाओं ने जागरूकता से सम्बधित सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर चिपकायी और मौखिक रूप जानकारियां दी।
मौजूदा समय फैली कोरोना वायरस नामक विमारी ने पूरी दुनियां को दहला दिया है। ग्रामीणो व्याप्त भय को दूर करने व इस विमारी से बचने से जागरूक करने के लिए बुधवार को इग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय चकताली की शिक्षिकाओं ने ग्राम सभा गद्दीपुर का मजरा चकताली , अहियाई , मखदूमपुर एवम गद्दीपुर में सम्पर्क स्थापित कर लोगो को कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान की गई तथा सभी गांवों में पोस्टर लगाए गए। इसके अतिरिक्त माधोपट्टी ग्राम सभा के रामपुर मजरे में भी लोगो से सम्पर्क स्थापित कर प्रधानाध्यापिक उषा सिंह ने कोरोना से बचाव हेतु महत्वपूर्ण जानकरी लोगो तक पहुचाई । जागरूकता अभियान के इस कार्यक्रम में सहायक अध्यापिका रोली अस्थाना , पुनम रॉव , शिप्रा सिंह , आरती यादव , एस एम सी अध्यक्ष रीता देवी समेत अन्य एम सी सदस्यों ने  सहयोग दिया। 

Related

news 7965069049678528087

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item