शिक्षक सम्मान समारोह सम्पन्न

जौनपुर। उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद जौनपुर का 52वां जनपदीय सम्मेलन शैक्षिक संगोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह  टी.डी. इण्टर कालेज जौनपुर में जनपदीय गरिमा के अनुरुप पूरी भव्यता और अपार भीड़ के बीच सकुशल सम्पन्न हुआ। सम्मेलन के अध्यक्ष डा0 रणजीत सिंह प्रधानाचार्य गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर, मुख्य अतिथि डा0 उदयराज सिंह पूर्व प्रधानाचार्य न0पा0इ0 कालेज जौनपुर तथा विशिष्ट अतिथि प्रवीण कुमार त्रिपाठी जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर रहे।
मुख्य वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ एवं शिक्षक एम.एल.सी. प्रत्याशी निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी रमेश सिंह रहे। अपने सम्बोधन में रमेश सिंह ने उपस्थित सभी शिक्षक साथियों का आभार प्रकट करते हुए सभी साथियों से आग्रह किया कि आगामी शिक्षक एम.एल.सी. चुनाव में पूरी तरह से सहयोग प्रदान करें। सम्मेलन में जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से लगभग 125 सेवा निवृत्त शिक्षकों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जनपदीय सम्मेलन में विभिन्न संगठनों के जनपदीय तथा अन्य जनपदों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। डा0 प्रभाकर सिंह अध्यक्ष स्व वित्तपोषित शिक्षक संघ पू.वि.विद्यालय, हिमांशू सिंह अध्यक्ष आईटीआई संघ, डा. अतुल दूबे, अध्यक्ष संस्कृत विद्यालय शिक्षक संघ, रमेश यादव राजकीय शिक्षक संघ, राजेश मिश्र अध्यक्ष वित्तविहिन शिक्षक महासंघ, प्रधानाचार्य रफीकुल इस्लामिया गौराबादशाहपुर, डा. अरुण सिंह अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, अशोक कुमार सिंह पूर्व अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ वाराणसी, अंजनी कुमार सिंह वरिष्ठ शिक्षक नेता अटेवा गाजीपुर, डा. सुबाष सिंह अध्यक्ष प्रधानाचार्य परिषद जौनपुर, डा. प्रमोद कुमार सिंह अध्यक्ष प्रधानाचार्य परिषद, डा. निलेश कुमार सिंह महामंत्री स्ववित्तपोषित संघ, रविन्द्र पटेल सदस्य कार्यकारिणी शिक्षक संघ मिर्जापुर, ओम प्रकाश सिंह पूर्व अध्यक्ष बलिया सहित अनेक गणमान्य शिक्षक नेता उपस्थित होकर सम्मेलन को गौरवान्वित किये। सम्मेलन को प्रान्तीय मंत्री डा. राकेश सिंह, पूर्व मण्डलीय मंत्री प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संयोजक अतुल कुमार सिंह, सह-संयोजक ठाकुर प्रसाद तिवारी, विजय बहादुर यादव, आजम खां एवं वरिष्ठ शिक्षक नेता शशि प्रकाश मिश्रा ने भी सम्मेलन को सम्बोधित किया। उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने एक स्वर में भाई रमेश सिंह को शिक्षक एम.एल.सी. बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई। सम्मेलन में उपस्थित सभी शिक्षकों का जिलाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह तथा जिलामंत्री तेरस यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related

news 4612742049774154839

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item