क्वारंटाइन में रहने की सलाह देने पर आशा तथा उसके पति को पीटा

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पीत्तूपुर गांव में बुधवार की सुबह मुंबई से आए युवक को खुलेआम गांव में टहलने से मना करने व क्वारंटाइन में रहने की सलाह देने पर नाराज परदेशी ने परिवार परिवार संग मिलकर आशा तथा उसके पति को मारपीट कर घायल कर दिया। 12 मई को गांव निवासी मनीष उपाध्याय परिजनों संग मुंबई से आया था और उसको गांव के प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया था। बुधवार की सुबह वह गांव में टहल रहा था। जिस पर आशा कार्यकर्ता किरन उपाध्याय ने मना किया। इस पर नाराज परदेशी अपने स्वजन विनय, राकेश, अवधेश एवं सत्यम उपाध्याय संग आशा कार्यकर्ता को मारने- पीटने लगा। बीच बचाव करने पहुंचे उसके पति संजय उपाध्याय के ऊपर भी आरोपित टूट पड़े और बुरी तरह मारपीट कर बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए। घायल आशा अपने पति को एंबुलेंस से सीएचसी मुफ्तीगंज ले गई। जहां प्राथमिक इलाज के बाद थाने पर भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। एसओ राम बहादुर चौधरी का कहना है कि मुकदमा लिख लिया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।







Related

featured 2878430902282233861

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item