युवक की मौत से गांव में दहशत

जौनपुर।  दो दिन  पूर्व मुम्बई से परिवार के साथ आटो से  रविवार की शाम को घर लौटे   एक युवक की सोमवार की रात मौत हो गई । कोरोनो की आंशका से गांव मे दहशत का माहौल है। गांव में कोई  घर से बाहर नही निकल रहा है।  इस गांव मे मृतक की पत्नी,दो बच्चों,मां समेत अन्य परिजनो, को सेम्पलिगं के लिए नेहरु नगर भेज दिया है।प्रभारी चिकित्साधिकारी जलालपुर डा० मनोज सिंह ने बताया कि मृतक को कोरोना को लेकर कोई सिम्टम नहीं था,फिर भी परिवार के लोगों का सेम्पलिगं करवाकर जांच के लिए भेजा है।  ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद ने बताया कि मृतक दिनेश सिंह यादव नामक उक्त युवक दो दिन पूर्व शाम को मुम्बई से पत्नी और दो बच्चों के साथ यहाँ घर आटो से पहुँचा था।उसके पेट मे कुछ दिक्कत थी।सोमवार को शाम उसे पेट में दर्द होने लगा तो उसने गांव के चैराहा पर एक प्राईवेट चिकित्सक से दवा लिया था।आरोप है कि इसके कुछ ही देर बाद उसकी तबियत खराब हो गई।उल्टी,पेट मे जलन,पेट फूलने की दिक्कत बढ़ गई। रात 12 बजे उसकी हालत ज्यादा खराब हो गई तो लोग उसे लेकर पराऊगंज बाजार मे एक निजी अस्पताल पर  गये।फिर वहाँ पर चिकित्सक की सलाह से लोग उसे लेकर सीएचसी रेहटी पहुँचे जहांँ पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मंगलवार को इसकी सूचना लोगों ने स्वास्थ्य विभाग जलालपुर को दिया कि मृतक युवक की जांच का सेम्पलिगं कराई जाय कि युवक की मौत कैसे हुई है।स्वास्थ्य विभाग ने अपनी अनुपलब्धता बताते हुए युवक का अंतिम संस्कार करने लिए कहा।ततपश्चात परिजनों ने उसका अंतिम दाह संस्कार कर दिया। थानाध्यक्ष जलालपुर विनोद कुमार सिंह ने कहा कि इस मामले मे किसी के विरुद्ध कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

Related

news 8547101316713069037

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item