प्री.आर .डी.परेड आगरा के लिए कुलपति ने 06 स्वयंसेवकों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
https://www.shirazehind.com/2020/11/06.html
जौनपुर: मंगलवार, दिनांक 24 नवंबर 2020 को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस.मौर्य ने राष्ट्रीय सेवा योजना के 06 स्वयंसेवकों को प्री. आर.डी. परेड 2020 हेतु डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा, खंदारी परिसर हेतु रवाना किया। यह शिविर आगरा में 25 नवंबर 2020 से 4 दिसंबर 2020 तक आयोजित होगा जिसमें सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवक दिल्ली राजपथ पर 26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड में प्रतिभाग करेंगे। अपने संबोधन में कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने स्वयंसेवकों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप लोग बेहतर प्रदर्शन करके वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक राकेश कुमार यादव, रोवर्स- रेंजर्स प्रभारी डॉ जगदेव, टीम लीडर डॉक्टर संतोष कुमार पांडे ,डॉ राज बहादुर यादव, डॉ अवधेश कुमार मौर्य, डॉ अमरजीत, कुलपति के निजी सचिव डॉ लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, कार्यालय सहायक रघुनंदन प्रसाद, धीर सिंह, मुन्ना रावत तथा चयनित सभी स्वयंसेवक मौजूद रहे।