डीएम ने जमीन पर बैठकर लगाई चौपाल , दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा विकासखंड जलालपुर के कम्पोजिट विद्यालय नेवादा, प्राथमिक विद्यालय बराई प्रथम, तथा विकासखंड सिरकोनी के प्राथमिक विद्यालय हौज में बने मनरेगा पार्क एवं तालाब का निरीक्षण किया गया।

 निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी जलालपुर प्रवीण कुमार त्रिपाठी को मनरेगा पार्क में गेंदा के फूल तथा अन्य फूल-पौधे लगवाने, बैडमिंटन कोर्ट को पक्का कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्कूल में जमीन पर ही बैठ कर खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार त्रिपाठी, खंड शिक्षा अधिकारी शशिकान्त श्रीवास्तव, ग्राम प्रधानपति सभाजीत सरोज, प्रधानाध्यापिका समीम आरा तथा पंचायत सचिव सरला गौड एवं अन्य ग्रामीणों के साथ चैपाल लगाई तथा उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में मनरेगा पार्क बने है उन्हें आदर्श गांव बनाया जायेगा, जिसके लिए शिक्षा को प्राथमिकता देनी है। उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर को स्वच्छ तथा सुंदर बनाएं, जो बच्चे स्कूल में पंजीकृत नहीं है उनका पंजीकरण कराकर उन्हें स्कूल में लाना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि बच्चे स्कूल में वेल ड्रेसअप होकर आए, बच्चों को स्कूल में संस्कार की शिक्षा अवश्य दी जाए, सुबह की प्रार्थना रोटेशन के अनुसार प्रत्येक बच्चे से कराई जाए। जिलाधिकारी ने मनरेगा पार्क में अच्छा कार्य कराने के लिए खंड विकास अधिकारी जलालपुर की प्रशंसा की। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक अवश्य पहुंचे। उन्होंने कहा कि छूटे हुए पात्र व्यक्तियों के पेंशन, किसान सम्मान निधि, शादी अनुदान तथा अन्य योजनाओं के आवेदन भरवाकर उन्हें लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। खंड विकास अधिकारी जलालपुर द्वारा बताया गया कि 25 नवंबर को विद्यालय में शिविर लगाकर विभिन्न योजनाओं के पात्र व्यक्तियों के आवेदन ले लिए गए हैं जिन पर कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि परिवार रजिस्टर की नकल सभी परिवारों को उपलब्ध कराएं। प्रत्येक घर में एक-एक कूड़ा दान अवश्य हो। उन्होंने कहा कि विकासखंड में चार-पांच कूड़ा घर बना लें जिसमें नियमित रूप से गांव का कूड़ा डाला जाए तथा उसके खाद बनाई जाए। सभी सफाई कर्मी को एक-एक कूड़ा गाड़ी उपलब्ध कराने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। सफाई कर्मी घर घर जाकर कूड़ा उठाएंगे। उन्होंने कहा कि गांव में सप्ताह में एक बार एंटी लार्वा की दवाई का छिड़काव अवश्य किया जाये। पंचायत स्तर के सभी अधिकारी पंचायत घर में बैठे। जिलाधिकारी ने जन सेवा केंद्र विद्यालय में ही खोले जाने के निर्देश दिए। विकासखंड सिरकोनी के प्राथमिक विद्यालय हौज में बने मनरेगा पार्क तथा शहीद स्मारक के निकट बने तालाब का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने खंड विकास अधिकारी सिरकोनी को निर्देश दिया कि तालाब के चारों तरफ ट्रैक बनाकर बैंच लगाई जाए तथा 15 से 20 फीट की दूरी पर एक-एक पेड़ लगाया जाए। उन्होंने कहा कि तालाब के चारों कोनों पर सोलर लाइट लगाई जाए।

Related

news 1356092162747209010

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item