जब पुलिस वालों ने लापरवाह ड्राइवरों को थमाया फूल

   

जौनपुर : यातायात माह नवंबर 2020 जागरूकता अभियान के तहत आज पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात पुलिस और एनसीसी कैडेटों के संयुक्त अभियान द्वारा बिना सीट बेल्ट धारण किए वह बिना हेलमेट लगाए वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाया गया उक्त अभियान जेसीज चौराहा,वाजिदपुर तिराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा पर 98 बटालियन एनसीसी कैडेटों व यातायात कर्मियों द्वारा बिना हेलमेट वह बिना सीट बेल्ट धारण किए चालकों को गुलाब का फूल देकर उन्हें जागरूक किया गया।चालकों द्वारा यह कसम खाई गई कि आज के बाद मैं बिना सीट बेल्ट धारण किए वह बिना हेलमेट पहने कभी नहीं वाहन चलाऊंगा। उक्त कार्यक्रम को प्रभारी निरीक्षक यातायात वीरेंद्र कुमार बरवार तथा उप निरीक्षक यातायात मदन राव व सहायक उपनिरीक्षक यातायात नारायण सिंह व शिव बदन यादव तथा यातायात कर्मी सुरेंद्र तिवारी मोहम्मद आजम सुहेल व 98 बटा.एनसीसी के कैडेट जो सुनील कुमार व शिवबर्ड थापा नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। चालकों को हिदायत व एक मौका देते हुए जागरूक कर छोड़ दिया गया अभियान के तहत यातायात नियम का पालन करने वालों का चालान भी किया गया प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा जनता से अपील की गई कि आप सभी लोग यातायात के नियमों का पालन करें तथा सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें जिससे आपका अमूल्य जीवन सुरक्षित रहे।

Related

news 3297356372714341208

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item