निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा चुनाव : D.M

   जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में 01 दिसंबर को होने वाले शिक्षक/स्नातक निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी के साथ करेंगे।

 निर्वाचन के लिए जनपद के प्रत्येक विकासखंड में एक-एक तथा कलेक्ट्रेट में एक मतदान केंद्र बनाया गया है जिसमें कुल 94 बूथ बनाए गए हैं। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि 30 नवंबर तक सभी मतदान बूथों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं, इसके लिए खंड विकास अधिकारी तथा लेखपाल लगाये जाए। निर्वाचन के दिन सभी मजिस्ट्रेट निरंतर भ्रमणशील रहेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि 30 नवंबर को कलेक्ट्रेट से पोलिंग पार्टियां रवाना होगी। एसडीएम सुनिश्चित करेंगे कि सभी पोलिंग पार्टियों के पास निर्वाचन संबंधी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध रहें तथा निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराया जाए। पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने कहा कि निर्वाचन को संपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है जो हर पल कडी़ निगरानी रखेंगे।
 बैठक में बताया गया कि मतदाता अपने साथ निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 9 पहचान पत्रों आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, राज्य/ केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक घरानों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए सेवा पहचान पत्र, सांसदों/ विधायकों/ विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र ,शैक्षिक संस्थाओं जिसमें संबंधित शिक्षक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन नियोजित हो द्वारा जारी सेवा पहचान पत्र, विश्वविद्यालय द्वारा जारी उपाधि/ डिप्लोमा का प्रमाण पत्र मूल रुप में, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता संबंधित दिव्यांगता का प्रमाण पत्र मूल रूप में से एक पहचान पत्र अवश्य लेकर जाएं। बैठक में समस्त जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

Related

news 4039051046806971224

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item