मेधावी छात्रा विशाखा सिंह व महिमा कन्नौजिया को मिला एक लाख व टैबलेट

 सिकरारा (जौनपुर) यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम मे प्रदेश व जिला स्तरीय मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाली मां शारदा इंटरमीडिएट बालिका विद्यालय खानापट्टी सिकरारा की दो मेधावी छात्रा विशाखा सिंह व महिमा कन्नौजिया को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने एक लाख रुपये का सांकेतिक चेक के साथ एक टैबलेट, मेडल व प्रमाण दिया तो दोनो के चेहरे खुशी से खिल उठे। 

उक्त विद्यालय की दोनो मेधावी छात्राओं ने हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में प्रदेश में आठवां व जिले में चौथा स्थान संयुक्त रूप से प्राप्त किया है। सम्मानित दोनो छात्राओं के खाते में एक- एक लाख रुपया राज्य सरकार द्वारा भेजा गया था, जिसे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा उनके खाते में भेज दिया गया। कार्यक्रम में मौजूद सीडीओ सीलम साई तेजा, जिला विद्यालय निरीक्षक डा. धर्मेंद्र शर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल के साथ दोनो छात्राओं के अभिभावक व प्रधानाचार्य शरद सिंह भी उक्त कार्यक्रम में मौजूद थे। प्रबंधक जगदीश नारायण सिंह ने दोनो मेधावी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय परिसर में मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।

Related

जौनपुर 8324997384289292127

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item