Page

Pages

शनिवार, 22 फ़रवरी 2025

रहस्यमय परिस्थितियों में मड़हे में लगी आग भैंस व गाय की जलकर मौत


जफराबाद।क्षेत्र के खरचलपुर गांव में शुक्रवार की देर रात की रहस्यमय परिस्थितियों में मड़हे में आग लग गया।आग ने मड़हे में बंधी दो भैस तथा एक गाय को जला दिया एक भैंस तथा गाय मर गयी।एक मरणासन्न है।

ऊक्त गांव निवासी अवनीश यादव के पतरे के मकान के सामने दो मड़हे थे।एक में उनके पशु तथा एक मे भूसा व खाद्यान्न रखा था।शुक्रवार की देर रात को अचानक जब सब लोग सो रहे थे  मड़हा आग की चपेट में आ गया।मड़हे से आग की लपट निकलने लगी।साथ ही उसमें बंधे जानवर चीखने लगे।अवनीश जब बाहर निकल कर देखा तब उसके होश उड़ गए।उसके जानवर जल रहे थे।आग ने दूसरे मड़हे को भी आगोश में ले लिया।आवाज सुनकर गांव के लोग भी आ गए।हालांकि तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था।

घटना से पीड़ित को लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हुआ।प्रधान मनोज यादव ने घटना की सूचना लेखपाल को दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें