Page

Pages

शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025

युवती ने फांसी लगाकर कर दे दी जान


 जफराबाद।क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी एक 23 वर्षीय महिला ने गुरुवार की रात को फाँसी लगाकर अपनी जान दे दिया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ऊक्त गांव निवासी हमीद की पुत्री आसिया रात को आठ बजे घर के कमरे में जाकर पंखे के हूक से ओढ़नी के सहारे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।रात में आसिया का भाई घर गया।वह आसिया को देखा वह नही दिखी।तब वह कमरे में जाकर दरवाजा खटखटाने लगा।दरवाजा नही खुला तो वह रोशन दान से अंदर देखा।वहां आसिया फंदे से लटकी हुई दिखाई दी।उन लोगो ने शोर मचाना शुरू कर दिया।घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी।थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव मजिस्ट्रेट के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ज्ञात हो आसिया की लगभग दो वर्ष पहले शादी मडियाहू के बारी गांव में हुई थी।ससुराल के लोग आसिया को शादी के कुछ दिन बाद ही मायके भेज दिए थे। वे लोग आसिया को ससुराल नही ले जा रहे थे।आसिया के पिता ने ससुराल वालों के विदाई करवाने के लिए मुकदमा भी किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें