वाराणसी। रविवार की शाम कायस्थ समाज का होली मिलन समारोह कैंट स्थित कमलापति त्रिपाठी इण्टर कालेज में आयोजित किया गया। इस रंगोत्सव में जमकर अबीर गुलाल उड़े। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि एमएलसी आशुतोष सिन्हा, प्रदेश महामंत्री व जौनपुर जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव रहे। इसके अलावा अगल बगल जनपदों के कायस्थ समाज के लोगों ने भागीदारी की।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 5680 पूर्वी द्वारा रविवार को कैंट स्थित कमलापति त्रिपाठी इण्टर कालेज में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में वाराणसी के अलावा अगल बगल के जनपदों के महासंघ के पदाधिकारियों ने भागीदारी किया। सभी अतिथियों ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाया साथ ही इस रंगोत्सव में आपसी एकता पर बल दिया।
जौनपुर महासभा के प्रदेश महामंत्री व जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, श्याम रतन श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, संजय अस्थाना समेत कई लोगों ने भागीदारी किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें