Page

Pages

बुधवार, 23 अप्रैल 2025

48 हज यात्रियों का हुआ टीकाकरण

 

जौनपुर। इस साल जिले से हज यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए एक प्रशिक्षण व टीकाकरण कैंप का आयोजन लिलबनात मदरसे में हुआ।यह आयोजन हज समिति द्वारा नामित प्रशिक्षक मोहम्मद शीश अंसारी की तरफ से किया गया जिसमें सभी हाजियों को हज यात्रा के दौरान सभी जानकारी व सावधानियों के बारे में बताया गया।हज से संबंधित सभी अरकानो के बारे में मुफ्ती अब्दुर्रहमान क़ासमी ने बहुत ही विस्तार से तकरीर करते हुए बताया।उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी उन्होंने अपने अलिकमा स्कूल में यह कार्यक्रम रख कर सभी हज यात्रियों को हज के सभी अय्याम के बारे में तफसील से बताया है और अगर आगे भी ज़रूरत हुई तो यह कार्यक्रम पुनःकिया जाएगा।उन्होंने सभी हज यात्रियों को मुबारकबाद दी।प्रशिक्षक मोहम्मद शीश अंसारी ने बताया कि सभी हज यात्रियों का टीकाकरण कर उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।इसके अतिरिक्त जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी हज यात्रियों का टीकाकरण किया गया।इस प्रशिक्षण व टीकाकरण कार्यक्रम में 48 हज यात्रियों ने हिस्सा लिया व टीका लगवाया।इस कार्यक्रम में मुफ्ती अब्दुर्रहमान क़ासमी,प्रशिक्षक मोहम्मद शीश अंसारी,मौलाना अनवार,जमाल अहमद अंसारी,स्वास्थ्य विभाग टीम व अन्य सभी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें