Page

Pages

मंगलवार, 29 अप्रैल 2025

मकान मालिक की पत्नी को भगाकर किरायेदार ने किया दूसरा विवाह

पति की प्रार्थना पत्र पर न्यायालय ने छ: आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश

7 महीने बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

जौनपुर। न्यायालय के आदेश पर लाइन बाजार थाना पुलिस नें लगभग 7 माह पूर्व घटी एक घटना के सन्दर्भ में सोमवार क़ो छ: आरोपितों के विरुद्ध अपहरण, अवैध सम्बन्ध बनाने, शादी शुदा होते हुए दूसरा विवाह करने, हत्या की साजिश आदि गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना उपनिरीक्षक सुरेश सिंह क़ो सौंपी है।
मालूम हो कि थाना क्षेत्र के किशुनपुर मोहल्ला राजाराम सिंह कॉलोनी निवासी एक युवक की शादी 23 अप्रैल 2021 क़ो नगर कोतवाली क्षेत्र के उर्दू बाजार क्षेत्र में हुई थी। डेढ़ वर्ष बाद युवक क़ो एक पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर युवक ने आरोप लगाया कि अनुराग सिंह पुत्र रूद्र प्रकाश सिंह ग्राम महरूपुर थाना जफ़राबाद जो ठेकेदारी का कार्य करता है। अप्रैल 2024 से उसके घर में किरायेदार के रूप में रहता था। आरोप है कि 25 सितम्बर 2024 क़ो किरायेदार अनुराग साजिश कर उसकी पत्नी व बच्चे क़ो घर से लेकर भाग निकला। शिकायत पर थाना पुलिस नें गुमशुदगी दर्ज किया था।
कड़ी कानूनी कार्यवाही के लिए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक क़ो 4अक्टूबर 2024 क़ो प्रार्थना पत्र देने के बाद भी उचित कार्यवाही नहीं हुई। इधर विवाहित होते हुए भी किरायेदार अनुराग व उसकी पत्नी ने एक—दूसरे से विवाह कर लिया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाल दिया। आरोप है कि किरायेदार अनुराग पेशेवर अपराधी व चरित्रहीन व्यक्ति है जो मन भर जाने के बाद मेरी पत्नी व बच्चे क़ो कहीं बेच सकता या उनकी हत्या करवा सकता है। इस कार्य में किरायेदार अनुराग के गोलबंदी के ही युवकों अभिषेक पाल, विकास पाल व सूरज व अनुराग के पिता रूद्र प्रकाश सिंह की साजिश व पूरा हाथ है। प्रार्थी नें अपनी पत्नी रुपल क़ो भी आरोपित बनाया है। थाना पुलिस ने अभिषेक पाल, विकास पाल, सूरज, अनुराग सिंह, रूद्र प्रकाश सिंह व पत्नी रूपल के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक सुरेश सिंह क़ो सौंपी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें