Page

Pages

मंगलवार, 20 मई 2025

पुलिस ने गो तस्कर को 6 गोवंशों संग किया गिरफ्तार

 

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के धनेजा बिशुनपुर पुलिया के पास मंगलवार को पुलिस ने एक गो तस्कर को आधा दर्जन गोवंशों के साथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के धनेजा गांव निवासी जंग बहादुर यादव पुत्र स्व. रामबली यादव गोवंशों की तस्करी का काम करता है। थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव को सूचना मिली कि जंग बहादुर आधा दर्जन गोवंशों को कहीं कटने के लिये बेचने जा रहा है। जानकारी मिलते ही एसआई धनुषधारी पाण्डेय सहित अन्य जवानों के साथ मौके पर पहुंच गये। उन्होंने जंग बहादुर को गिरफ्तार करते हुये गोवंशों को गौशाला में भिजवाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें