सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के पिपरौल गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गये। बताया जाता है कि सुलतानपुर जनपद के करौंदीकला थाना क्षेत्र स्थित भूपतिपुर गांव निवासी जय प्रकाश पुत्र मित्तू लाल व हरिकेश पुत्र छबिराज स्थानीय क्षेत्र के अरसिया गांव में बारात करने गये थे। बारात से वापस घर लौटते समय उक्त स्थान पर सामने से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को इलाज हेतु सुइथाकला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां दोनों का उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने गम्भीर रूप से घायल जय प्रकाश को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें