बक्शा (जौनपुर): शासन के निर्देशानुसार कंपोजिट विद्यालय रन्नो में समर कैंप का भव्य उद्घाटन आज हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने रिबन काटकर समर कैंप का शुभारंभ किया। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई।
समारोह में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही समर कैंप की विभिन्न गतिविधियों का संचालन भी प्रारंभ हुआ। बीएसए डॉ. पटेल ने अपने उद्बोधन में समर कैंप की उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर बच्चों की छिपी प्रतिभा को उजागर करने के साथ-साथ उनकी अभिरुचियों, कला और कौशल के विकास में सहायक होते हैं।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव ने समर कैंप की आगामी 10 जून तक की कार्य योजना प्रस्तुत की। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री मनोज उपाध्याय, एआरपी मड़ियाहूं अखिलेश यादव, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जय सिंह यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बंग बहादुर यादव सहित कई गणमान्य शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार ने किया तथा प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव ने समस्त अतिथियों, अभिभावकों एवं सहभागियों का आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें