Page

Pages

बुधवार, 21 मई 2025

सखी वेलफेयर फाउंडेशन ने शुरू की सिलाई प्रशिक्षण कार्यशाला, आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर होंगी महिलाएं

जौनपुर। आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं और युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए सखी वेलफेयर फाउंडेशन ने बैंकर्स प्लाजा (सुतहट्टी चौराहा) में विवा बुटीक के सहयोग से सिलाई प्रशिक्षण कार्यशाला का भव्य शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें समाजसेवी और विशिष्ट महिलाएं उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. अंजू कनौजिया (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ) ने प्रशिक्षण शिविर के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि,
"आधुनिक युग में महिलाओं का आत्मनिर्भर होना अत्यंत आवश्यक है। जब महिलाएं आर्थिक रूप से स्वतंत्र होंगी, तभी एक सशक्त समाज की परिकल्पना साकार हो सकेगी। सखी वेलफेयर फाउंडेशन जैसे संगठनों की पहल वास्तव में समाज को नई दिशा देने वाला कदम है।"

संस्था की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने कहा,
"यह प्रशिक्षण सिर्फ सिलाई-कढ़ाई सीखने की प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह महिलाओं को उनके आत्मसम्मान, आत्मविश्वास और स्वावलंबन की ओर बढ़ाने का माध्यम है। हम चाहते हैं कि हर महिला हुनरमंद बने और अपने पैरों पर खड़ी हो।"

प्रशिक्षण दे रहीं मोनिका गुप्ता ने कहा कि प्रशिक्षण को इस प्रकार डिजाइन किया गया है जिससे महिलाएं सिलाई के साथ-साथ खुद का बुटीक या व्यवसाय शुरू करने की दिशा में भी आगे बढ़ सकें। उन्होंने प्रशिक्षुओं से अपील की कि वे पूरे मनोयोग और लगन से प्रशिक्षण का लाभ उठाएं।

कार्यक्रम में सरिता निगम ने फाउंडेशन के अब तक के सामाजिक कार्यों की जानकारी दी, जिनमें स्वास्थ्य जागरूकता, महिला शिक्षा और स्वरोजगार को बढ़ावा देने जैसे सराहनीय प्रयास शामिल हैं।

कार्यक्रम का संचालन सखी शीला राय ने प्रभावशाली ढंग से किया जबकि सभी अतिथियों और सहभागियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन सखी पिंकी जायसवाल द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सरला माहेश्वरी, स्वर्णिमा जायसवाल, रजनी साहू, दिव्या साहू, रूपम शुक्ला, साधना साहू, शकुंतला मौर्य, रेनू गुप्ता, वंदना साहू, संध्या उपाध्याय, दीपा साहू, गीता निषाद सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, प्रशिक्षु एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।

यह कार्यशाला नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है, जो महिलाओं को हुनर देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनने का सशक्त माध्यम प्रदान कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें