Page

Pages

सोमवार, 14 जुलाई 2025

लेखपाल सुभाष मीणा की मौत पर लेखपाल संघ में आक्रोश

बदलापुर तहसील पर धरना-प्रदर्शन

महाराजगंज, जौनपुर। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने बदलापुर तहसील परिसर में सोमवार को दिवंगत लेखपाल सुभाष मीणा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। संघ का आरोप है कि हापुड़ जिलाधिकारी द्वारा की गई मानसिक प्रताड़ना के कारण सुभाष मीणा को असमय मृत्यु का वरण करना पड़ा।

तहसील परिसर में आयोजित शोकसभा में लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने घटना की घोर निंदा करते हुए दोषियों पर तत्काल कठोर कार्रवाई की मांग की। तहसील अध्यक्ष लालचंद पाण्डेय ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने दोषियों के विरुद्ध सख्त कदम नहीं उठाया तो लेखपाल संघ अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। उन्होंने कहा कि उत्पीड़क रवैये को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

प्रदेश कार्यकारिणी के महामंत्री के निर्देश पर आयोजित इस धरना-प्रदर्शन के पश्चात मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी भेजने की घोषणा की गई।

इस अवसर पर संघ के मंत्री यशपाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप, कनिष्ठ उपाध्यक्ष लालचन्द्र गौतम, उप मंत्री शिव कुमार, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर रंजन, जिला मंत्री जयशंकर समेत निखिल रंजन, अरविन्द यादव, विक्की कुमार व अन्य लेखपाल मौजूद रहे।
पूरे कार्यक्रम में लेखपालों में भारी आक्रोश देखा गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें