सड़क हादसे ने ली तीन की जान, जौनपुर—रायबरेली मार्ग पर हुआ हादसा

 भवानीपुर मोड़ पर भीषण टक्कर, युवती सहित टेंपो सवार व बाइक सवार युवक की मौत

सिकरारा (जौनपुर)। बुधवार की देर शाम जौनपुर-रायबरेली राजमार्ग पर भवानीपुर गांव के मोड़ के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों में सनसनी फैल गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मछलीशहर से एक टेंपो चालक सवारी लेकर सिकरारा की ओर जा रहा था। रास्ते में भवानीपुर गांव के पास दो युवतियां टेंपो से उतरीं। बताया जा रहा है कि एक युवती दूसरी को सड़क पार कराने के लिए उतरी थी। उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक बाइक सवार युवक ने युवती श्वेता कुमारी (25) को जोरदार टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर सीधे टेंपो में टकरा गया।

इस भीषण टक्कर में:

  • श्वेता कुमारी (25) निवासी भवानीपुर
  • रामपाल चौहान (58), निवासी चक इंग्लिश हसनपुर जमुआ
  • सौरभ यादव, निवासी मतरी, मछलीशहर (बाइक सवार)
    गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया, जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
परिजनों में कोहराम मच गया है, वहीं गांव में मातम का माहौल है।


Related

डाक्टर 8576745621459837898

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item