30 अक्टूबर तक शिक्षक नियुक्ति पूरी करें, तभी मिलेगा विस्तार का मौका

मानक पूरे करने पर कॉलेजों को मिलेगा अवसर, कुलपति ने दिया आश्वासन

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में मंगलवार को स्ववित्तपोषित महाविद्यालय प्रबंधकों का प्रतिनिधिमंडल संबद्धता विस्तार की मांग को लेकर कुलपति प्रो. वंदना सिंह और कुलसचिव से मिला। प्रबंधकों ने ज्ञापन देकर कहा कि 50 से अधिक कॉलेजों का संबद्धता विस्तार लंबित है, जिससे छात्र-छात्राओं का भविष्य प्रभावित हो रहा है।

कुलपति ने प्रबंधकों को आश्वस्त किया कि जिन कॉलेजों में मानक पूरे होंगे, उन्हें संबद्धता विस्तार का अवसर दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि महाविद्यालयों में प्रवक्ताओं की नियुक्ति, अनुमोदन सहित अन्य सभी खामियों को 30 अक्टूबर तक हर हाल में दूर कर लिया जाए। विश्वविद्यालय प्रशासन ने चेतावनी दी है कि निर्धारित समय तक शिक्षक चयन प्रक्रिया पूरी न करने वाले कॉलेजों में अगले सत्र से प्रवेश रोक दिया जाएगा।

प्रबंधकों ने भी आश्वासन दिया कि सभी कमियों को शीघ्र दूर किया जाएगा। इस पर उन्हें राहत मिली। बैठक में पीयू शिक्षक संघ अध्यक्ष राहुल सिंह और महामंत्री शैलेंद्र सिंह ने भी प्रबंधकों का सहयोग किया।

इस अवसर पर महासंघ अध्यक्ष चंद्रेश सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, मानसिंह, रामानंद यादव, मुन्नेलाल यादव, भूपेंद्र यादव सहित कई प्रबंधक मौजूद रहे।


Related

डाक्टर 2944075863626902197

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item