जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज, जौनपुर के मनोविज्ञान विभाग में रविवार से “मनोविज्ञान जागरूकता सप्ताह” का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी करते हुए अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का परिचय दिया।
आयोजन के प्रथम दिवस का विषय “मनोविज्ञान का दैनिक जीवन में महत्व” निर्धारित किया गया। इस विषय पर छात्र-छात्राओं ने आकर्षक चार्ट, बैनर और पोस्टर प्रस्तुत किए, जिनमें उनकी सोच, सृजनात्मकता और प्रस्तुति कौशल स्पष्ट झलकते रहे।
निर्णायक मंडल में डॉ. आर.पी. सिंह, डॉ. अब्दुल हलीम हाशमी एवं डॉ. प्रेमलता गिरी शामिल रहे। उन्होंने प्रतिभागियों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों की शैक्षणिक दृष्टि और रचनात्मक क्षमताओं को नई दिशा देती हैं।
इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डॉ. नगमा यासमीन, डॉ. कमरूद्दीन शेख, डॉ. निलेश सिंह, डॉ. इलियास, दिव्यानी सिंह, शिवानी सिंह और वसुधा श्रीवास्तव मौजूद रहे। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास और सकारात्मक दृष्टिकोण के लिए अत्यंत उपयोगी हैं।
प्रतियोगिता में स्नातकोत्तर स्तर पर खुशनुमा परवीन प्रथम, काजल विश्वकर्मा द्वितीय, आस्था यादव तृतीय और चांदनी चौधरी को सांत्वना पुरस्कार मिला। वहीं स्नातक स्तर पर नुदरत निगार प्रथम, छवि श्रीवास्तव द्वितीय, अंकिता तृतीय तथा शगुफ़्ता और सानिया को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया।
मनोविज्ञान विभाग की ओर से विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा गया कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को न केवल शैक्षणिक दृष्टि से समृद्ध करते हैं बल्कि उन्हें जीवन की चुनौतियों का सामना करने, सकारात्मक सोच विकसित करने और समाज के प्रति जिम्मेदार बनने की प्रेरणा भी देते हैं।
पूरे सप्ताह अलग-अलग विषयों पर विविध गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, जिससे छात्रों में मनोविज्ञान विषय के प्रति गहरी समझ और जागरूकता विकसित हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें