आरोप: शिलापट्ट के नाम पर पोतवाई कालिख!

 महिला सभासद ने डीएम से की जांच की मांग

संजय शुक्ल 

केराकत( जौनपुर) । गौराबादशाहपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 बंजारेपुर उत्तरी की महिला सभासद शबीना अंसारी ने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ईओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई।


सभासद का आरोप है कि वार्ड में हुए आरसीसी व इंटरलॉकिंग कार्य के बाद हाल ही में लगाए गए शिलापट्ट पर उनके नाम पर बुधवार को जानबूझकर कालिख पोत दी गई। 

जब उन्होंने इस संबंध में ईओ से पूछताछ की तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। सभासद शबीना अंसारी ने एडीएम वित्त एवं राजस्व राम अछैबर चौहान को पत्र सौंपकर प्रकरण की जांच कराने की मांग की। 

इस दौरान उनके साथ नगर पंचायत के अन्य वार्डों के सभासद और प्रतिनिधि अतीक अहमद, शीशवंश सिंह, अजीत विश्वकर्मा, सन्नी गुप्ता, सलामुद्दीन अंसारी और अमीक अंसारी भी मौजूद रहे।

एडीएम ने मामले की जांच प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय सीआरओ अजय कुमार अम्बष्ठ को सौंप दी है। सीआरओ ने कहा कि महिला सभासद द्वारा की गई शिकायत की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item