बगीचे में साड़ी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव

 शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुटी पुलिस

चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के चंदवक घाट स्थित मरी माई के बगीचे में बुधवार की तड़के सुबह दौड़ लगाने गये युवकों की नजर बांस के बीम पर संदिग्ध परिस्थितियों में साड़ी के फंदे से लटकते शव पर पड़ते ही पैरों तले से जमीन खिसक गई। देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ से किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे ने लिया। शव की पहचान चंदवक घाट निवासी धर्मेंद्र उर्फ गोलू पुत्र रामजीत नाविक के रूप में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक के कमर में मोबाइल बंधा हुआ था।

पत्नी व ससुराल पक्ष पर लगा प्रताड़ना का आरोप

धर्मेंद्र उर्फ गोलू का विवाह दो वर्ष पूर्व गौराबादशाहपुर निवासी सावरचंद की पुत्री प्रीति से हुआ था। शादी के बाद से ही उनके वैवाहिक संबंध अच्छे नहीं चल रहे थे। मृतक की माता लालदेई के अनुसार मंगलवार रात को भी धर्मेंद्र का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था जिसके बाद वह घर से निकल गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोग उसकी पत्नी के साथ मिलकर धर्मेंद्र को लगातार परेशान करते थे। मृतक मां ने थाना पहुंच नामजद तहरीर देकर ससुराल पक्ष और गोलू की पत्नी पर धर्मेंद्र को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

प्रताड़ना के आरोपों की जा रही है जांच: थानाध्यक्ष

पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक की मां द्वारा लगाए गए प्रताड़ना के आरोपों की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि मोबाइल की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी और आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Related

डाक्टर 4320532849243200911

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item