यूपी सीनियर महिला टीम की कप्तान बनने पर सोनाली को दी गयी बधाई

चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के लोकापट्टी गांव की सोनाली सिंह को उत्तर प्रदेश के सीनियर महिला टीम के टी 20 क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है। यह जानकारी मिलते ही परिजनों सहित क्षेत्र के लोग सोनाली सिंह को बधाई दे रहे हैं। पूर्व प्रधान हरेंद्र सिंह की बेटी सोनाली को यह जिम्मेदारी मिलने से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। बधाई देने के लिए उनके घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है।

सोनाली सिंह एक शीर्ष बल्लेबाज तेज गेदबाज के साथ ही साज ग्राउंड की प्रशिक्षु भी हैं। परिणामस्वरूप उन्होंने खेल जगत में अपनी गहरी पैठ बना ली है। बचपन से ही सोनाली को क्रिकेट के प्रति गहरा लगाव रहा। उन्होंने गांव के ही मैदान ग्राउंड पर अपना अभ्यास किया। कड़ी मेहनत ने सोनाली को इस मुकाम तक पहुंचाया है।
उनकी उपलब्धि पर उनके घर बधाई देने के लिए वार्ड संख्या 82 से जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य श्रवण यादव, उनकी पत्नी सुमन यादव, अध्यापक रविंद्र सिंह, संजय सिंह अध्यापक, पूर्व प्रधान गुड्डू यादव, पारस यादव, असलम खान, अमित जायसवाल, अभिषेक जायसवाल, राहुल यादव, आसिफ अली, रोशन, लाला, राहुल यादव, आमिर शेख, शकील अहमद, सुनील यादव के साथ काफी संख्या में उनके घर पर बधाई देने के लिए गणमान्य लोगों का हुजूम रहा।

Related

डाक्टर 5362055292747927014

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item