बैनामे की जमीन देखने गए युवक की पिटाई, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जफराबाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन महिलाओं सहित चार नामजद किए

जफराबाद (जौनपुर)। नगर पंचायत कजगांव बाजार में बैनामे की जमीन देखने गए एक युवक को स्थानीय लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन महिलाओं सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

कस्बा निवासी मिथिलेश सोनी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार की सुबह वह अपनी दुकान पर जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने हाल ही में रजिस्ट्री कराई गई अपनी जमीन को देखने का निर्णय लिया और वहां पहुंच गए। आरोप है कि जैसे ही मिथिलेश जमीन पर पहुंचे, कजगांव निवासी खुशवंद मौर्य और उनके परिवार की महिलाएं वहां आ गईं और गाली-गलौज करने लगीं। विरोध करने पर सभी ने मिलकर मिथिलेश को लात-घूंसों से मारपीट कर घायल कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने खुशवंद मौर्य, माला देवी, खुशी और रंजना के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक जयदीप को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।


Related

जौनपुर 8124294986895960883

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item