खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय कस्बा के वासुदेव तपेश्वरी गर्ल्स इंटर कॉलेज और सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली में मंगलवार को भारतीय शास्त्रीय संगीत के संरक्षण और प्रसार के उद्देश्य से स्पिक मैके (सोसायटी फॉर प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर अमंगस्ट यूथ) के तत्वावधान में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पद्मश्री से सम्मानित प्रसिद्ध लोक–शास्त्रीय गायिका उर्मिला श्रीवास्तव रहीं जिनकी प्रस्तुति ने पूरे परिसर को सांस्कृतिक उमंग से भर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत वासुदेव मिश्र (वैद्य) की प्रतिमा तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। इसके बाद कॉलेज की छात्राओं इफ्फत मरियम, अनन्या प्रजापति, मरियम और नाजमा ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर वातावरण को सुरमयी बना दिया।
मुख्य अतिथि उर्मिला श्रीवास्तव ने गणेश वंदना से अपनी प्रस्तुति का शुभारंभ किया। जैसे ही उन्होंने लोकप्रिय लोक गीत “मिर्जापुर कईला गुलज़ार हो, कचौड़ी गली सून कईला बलमू…” गाया, पूरा परिसर तालियों से गूंज उठा। ढोल, हारमोनियम और शहनाई की संगत में उनकी लोक–शास्त्रीय शैली ने दर्शकों को मंत्र—मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र–छात्राओं और स्थानीय लोगों ने उनकी हर प्रस्तुति पर उत्साहपूर्वक तालियाँ बजाईं। उन्होंने कई अन्य पारंपरिक लोक गीत भी सुनाये जिनमें उनकी पकड़ और सुरीला अंदाज़ स्पष्ट झलकता रहा।
विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद प्रबन्धक अनिल उपाध्याय ने कहा कि स्पिक मैके द्वारा आयोजित ऐसे कार्यक्रम युवाओं को भारतीय संस्कृति से जोड़ने का प्रभावी माध्यम हैं। आधुनिकता के दौर में इस प्रकार के आयोजन नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक धरोहर से परिचित कराते हैं। कार्यक्रम का संचालन अजय तिवारी ने किया। अन्त में प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा ने सभी अतिथियों और कलाकारों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि ऐसी प्रस्तुतियाँ छात्रों के लिए प्रेरणादायी हैं।
इस अवसर पर प्राचार्य विनय सिंह, विभा पांडेय, एडवोकेट कुसुम सिंह, सफिया खान, जगदम्बा प्रसाद पांडेय, बीके रूही, रुचि दीदी, एनसीसी कैप्टन राजेश यादव किश्वर सिद्दकी, रेखा यादव सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें