डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या शनिवार को जौनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के पिता के निधन पर उनके आवास पहुंचकर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की।
जौनपुर पहुंचे डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव के अनुयायियों ने भी जनता को अत्यधिक कष्ट दिया, जिसका जवाब अब उन्हें मिल रहा है।
बीजेपी सांसद अरुण गोविल के मदरसों और मस्जिदों में सीसीटीवी लगाने की मांग पर उन्होंने कहा कि “उनका सवाल बिल्कुल जायज़ है।”
वहीं, विपक्ष द्वारा SIR को लेकर लगाए जा रहे आरोपों पर मौर्या ने कहा कि SIR लोकतंत्र का पवित्र महायज्ञ है। बूथ लूटकर चुनाव जीतने वालों का दौर खत्म हो चुका है। मतदाता सूची का शुद्धिकरण पूरा होते ही समाजवादी पार्टी की विदाई निश्चित है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें