Page

Pages

शनिवार, 6 दिसंबर 2025

वन्दे भारत ट्रेन की चपेट में आया गौवंश, पशु चिकित्सा टीम ने बचायी जान

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय रेलवे क्रॉसिंग पर शुक्रवार की शाम उस समय अफरा-तफरी की स्थिति बन गई जब एक गौवंश अचानक वन्दे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेलवे कर्मियों के साथ पशुचिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुँची और प्राथमिक उपचार कर गौवंश को सुरक्षित रूप से गौशाला भिजवाया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाम के समय वाराणसी की ओर जाने वाली वन्दे भारत ट्रेन के गुज़रने की सूचना पर गेटमैन ने रेलवे गेट बंद कर दिया था। इसी दौरान एक गौवंश अचानक नीचे झुके बूम के नीचे से क्रॉसिंग पार करने की कोशिश करने लगा और पटरियों पर पहुँच गया। ठीक उसी समय तेज रफ्तार से आ रही वन्दे भारत ट्रेन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पशु चिकित्सा टीम मौके पर पहुँची। टीम ने मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और बाद में उसे नजदीकी गौशाला में शिफ्ट करा दिया जहाँ आगे का इलाज जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम के समय अक्सर आवारा पशु रेलवे ट्रैक के आस—पास घूमते रहते हैं जो दुर्घटना की आशंका को बढ़ाते हैं।
रेलवे विभाग ने घटना की पुष्टि करते हुए यात्रियों को भरोसा दिलाया कि ट्रेन संचालन पर किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ा और ट्रेन को थोड़ी देर रोककर आगे रवाना कर दिया गया। वहीं क्षेत्रीय ग्रामीणों ने भी आवारा पशुओं के बार-बार रेलवे ट्रैक पर पहुँचने की समस्या को गंभीर बताते हुए उचित प्रबंधन की मांग की है। इस मौके पर शांति सागर, प्रद्युम्न तिवारी, डॉ शोभित शर्मा, अस्मित तिवारी, गोलू यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें