Page

Pages

रविवार, 7 दिसंबर 2025

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ो मरीजों को मिला लाभ

 

जफराबाद।क्षेत्र के अहमदपुर गांव में रविवार को एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों मरीजों को लाभ मिला।

शिविर में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ।उसके बाद आवश्यकता के अनुसार दवा भी दी गयी।गांव के निवासी तथा क्षेत्र के अग्रणी समाजसेवी रिंकू पंडित द्वारा यह शिविर आयोजित लगवाया गया था।स्वास्थ्य शिविर में ख्यातिलब्ध सर्जन डॉ अभिषेक रावत तथा फिजिशियन डॉ. विकास उपाध्याय, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश कुमार गौतम, महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. आकांक्षा वर्मा तथा फिजिशियन आलोक वर्मा मौजूद रहे।इन लोगों ने ग्रामीण क्षेत्र से आए विभिन्न रोगों के मरीज का परीक्षण कर जहां दवा दिया वहीं लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए जागरूक भी किया।शिविर में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की खासी भीड़ रही। श्वास रोग, खांसी, बुखार, कमर दर्द गठिया का दर्द एवं उदर व्याधि से पीड़ित लोगों का जहां परीक्षण किया गया वहीं निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गई।कार्यक्रम के संयोजक रिंकू पंडित तथा उनके सहयोगियों राजेश सिंह, संस्कार सिंह, संतोष कुमार, प्रकाश चंद शुक्ला, ऋतिक पांडेय, अनीश यादव, राकेश यादव, महेंद्र चौधरी, पंकज शुक्ला आदि ने चिकित्सको को अंग वस्त्र भेंट कर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें