Page

Pages

गुरुवार, 29 जनवरी 2026

जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

 

केराकत, जौनपुर। थाना केराकत पुलिस ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग व मारपीट के मामले में वांछित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक खोखा कारतूस भी बरामद किया है।

प्रभारी निरीक्षक केराकत दीपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना कोतवाली केराकत में पंजीकृत मु0अ0सं0 0024/2026 धारा 191(2), 191(3), 115(2), 352, 351(3), 109(1) बीएनएस के तहत नामित वांछित अभियुक्त मुन्नालाल यादव उर्फ श्रीमत, मोनू यादव और रितेश यादव को गिरफ्तार कर थाना लाया।

पुलिस द्वारा अभियुक्तों की विधिक तस्दीक के उपरांत उन्हें संबंधित मामले में चालान कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त

मुन्नालाल यादव उर्फ श्रीमत पुत्र तिलकू यादव, निवासी अहन कोनिया, थाना केराकत

मोनू यादव पुत्र मुन्नालाल यादव उर्फ श्रीपत, निवासी अहन कोनिया, थाना केराकत

रितेश यादव पुत्र अशोक यादव, निवासी अहन, थाना केराकत

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें