Page

Pages

सोमवार, 22 अगस्त 2016

बाजार बंदी कर किया प्रदर्शन

जौनपुर। केराकत तहसील मुख्यालय पर स्थित एक मदरसे के लोगो द्वारा राष्ट्र विरोधी नारेबाजी किये जाने के विरोध में आज हिन्दू वाहिनी के कार्यकर्ताओ ने बाजार बंद कराकर जोरदार धरना प्रर्दशन किया। इस दरम्याम तनाव की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन चार दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओ को हिरासत में ले लिया है।
केराकत कस्बे में स्थित एक मदरसे में स्वतंत्रता दिवस मौके पर राष्ट्र विरोधी नारेबाजी की गयी थी। इसकी सीसीटीवी फुटेज वायरल होते ही पूरे जिले मंे हड़कंप मच गया। पुलिस ने इस मामले में प्रिंसपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया। उधर इस मामले में प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता आज केराकत बाजार बंद करके जोरदार प्रर्दशन किया। स्थिति नाजुक देखते हुए पुलिस  ने चार दर्जन से अधिक प्रर्दशनकारियों को हिरासत में ले लिया। जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने बताया कि इस मामले में पहले भी कार्यवाही की जा चुकी है। आज कुछ लोग विरोध प्रर्दशन कर रहे थे उन्हे समझा  बुझाकर मामले को शांत कर दिया गया है। इस समय स्थिति सामान्य है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें