Page

Pages

गुरुवार, 4 जुलाई 2019

कृष्ण कन्हैया होटल मामले में महिलाओ को मिली वेल, पुरूषो को भेजा गया जेल

जौनपुर। नगर पालिटेक्निक चौराहे के पास स्थित किशन कन्हैया होटल से देह व्यापार के आरोप में पकड़े गये लोगो का चलान आज पुलिस ने कोर्ट भेज दिया। कोर्ट ने चारो महिलाओ को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है तथा होटल मालिक, मैनेजर और चारो युवको को जेल भेज दिया। पुलिस की इस कार्यवाही से होटल मालिको में हड़कंप मच गया है।
मालूम हो कि बुधवार की शाम करीब पांच बजे सीओ सिटी के नेतृत्व में शहर कोतवाल, लाइनबाजार और महिला थाने की पुलिस ने पालिटेक्निक चौराहे के पास स्थित कृष्ण कन्हैया होटल में छापेमारी किया। इस दरम्यान चार अलग अलग कमरो में चार युवक और चार युवतियां मौज मस्ती करते पाये गये। पुलिस ने इस मामले सभी युवक,युवतियों के साथ होटल मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया। पूरी रात छानबीन के बाद आज पुलिस ने महिलाओ को धारा 7 के अंर्तगत तथा होटल मालिक पन्ना लाल यादव और मैनेजर अनिल यादव समेत छह लोगो का चालान धारा 3,4,5 अनैतिक व्यापार अधिनियम तहत किया।  आरोपितों होटल मालिक पन्ना लाल निवासी ग्राम लेदुका थाना बक्शा, मैनेजर अनिल यादव निवासी मुबाकरपुर थाना खुटहन, संतोष कुमार सिंह निवासी पड़री थाना सुजानगंज, राकेश कुमार यादव निवसाी महापुर भुसौला थाना पंवारा, सरोज कुमार निवासी प्रधानपुर थाना जलालपुर, जौनपुर व मनोज सोनी निवासी गुरेहथा थाना मेंहनगर जिला आजमगढ़ व महिलाओं को दोपहर दो बजे सीजेएम कोर्ट में पेश किया। आरोपितों की तरफ से जमानत प्रार्थनापत्र दिया गया। कोर्ट ने सायंकाल चारों महिला आरोपितों को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। अन्य आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें