Page

Pages

गुरुवार, 4 जुलाई 2019

माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधिमण्डल गुरूवार को जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी से मिला। जिलाध्यक्ष तिलकराज सिंह के नेतृत्व में मोर्चा के दल ने मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित 4 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। मोर्चा ने कहा कि प्रबन्धक द्वारा नियुक्त तथा जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अनुमोदित उन सभी माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों का अवरूद्ध वेतन भुगतान अवमुक्त किया जाय जिसके परिप्रेक्ष्य में उच्च न्यायालय प्रयागराज ने वेतन भुगतान करने का आदेश भी कर चुका है। 143 कार्यरत तदर्थ शिक्षकों का अनुमोदनोपरांत अविलम्ब वेतन भुगतान किया जाय। 1993 से अद्यतन कार्यरत विनियमित नहीं हुये तदर्थ शिक्षकों की अधियाचन में छूट दी जाय। समस्त कार्यरत तदर्थ शिक्षकों को विनियमित किया जाय। प्रतिनिधिमण्डल में मनोज तिवारी, किरन सिंह, कीर्ति सिंह, जोगेन्दर सिंह, विवेक सिंह, पंकज मिश्रा, विकास ओझा, अरूण सिंह, मुन्ना सिंह, सौरभ सिंह, अभिषेक सिंह, नीरज शुक्ला, ओम प्रकाश यादव, अभिषेक सिंह सहित तमाम शिक्षक शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें