जौनपुर। माध्यमिक
शिक्षक संघ के पदाधिकारियों द्वारा माध्यमिक शिक्षक संघ के
प्रान्तीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में सदस्यता अभियान तथा आगामी
विधान परिषद के चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सदर तहसील के विभिन्न
विद्यालयों नेहरु इ0 कालेज कुंवरदा, पंचशील इ0 कालेज फतेहगंज, सर्वहितैशी
इ0 कालेज मसीदा, आझूराय इ0 कालेज शेरवां, जनता इ0 कालेज दुदौली, इण्टर
कालेज रीठी, जनता इ0 कालेज खपरहां, सर्वोदय इ0 कालेज शाहपुर आदि में
विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक साथियों से सम्पर्क किया गया।
सम्पर्क
के दौरान शिक्षक साथियों से वार्षिक सदस्यता अभियान एवं विधान परिषद चुनाव
के सम्बन्ध में समर्थन मांगा गया। शिक्षकों द्वारा आपार समर्थन का वादा
किया गया। शिक्षकों द्वारा विभिन्न समस्याओं को पदाधिकारियों के सामने रखा
गया। प्रान्तीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं
लेखाधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर कई समस्याओं का तत्काल निदान कराया गया।
प्रान्तीय
उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि माध्यमिक
शिक्षक संघ आपको आश्वस्त करता है कि आपकी सभी समस्याओं के निदान के
लिए तत्पर रहेगा। प्रान्तीय मंत्री डा. राकेश सिंह ने सभी शिक्षकों को
आह्वाहन किया कि सभी शिक्षक मतदाता जरुर बनें। पूर्व मण्डलीय मंत्री प्रमोद
श्रीवास्तव एवं पूर्व अध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह ने शिक्षकों की सदस्यता
पर बल दिया। जिलाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह एवं जिलामंत्री तेरस यादव ने
प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों से आपार सहयोग के लिए आभार जताया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें