रोट्रैक्ट बाल मेला रहा लोगों के आकर्षण का केन्द्र

 

जौनपुर। रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर द्वारा लोहिया पर्यावरणीय पार्क में बच्चो में सामाजिक- सांस्कृतिक मूल्यो के विकास एवं उनकी प्रतिभा को पब्लिक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से एक शाम बच्चो के नाम बाल मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर से शुरू होकर देर शाम तक चलता रहा, जहां एक तरफ रोट्रैक्ट क्लब द्वारा आयोजित संगीत, नृत्य, क्विज, पेन्टिंग प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया तो वही दूसरी तरफ सांस्कृतिक कार्यक्रम में रॉकस्टार ग्रुप तथा अन्मय, अनय ने लोगो को झूमा देने वाली प्रस्तुति दी। हर प्रस्तुति पर आगंतुक झूमते रहे 

बच्चो के लिए आयोजित इस कार्यक्रम ने बच्चे, बूढ़े, महिलाए हर वर्ग के लोगो का आकर्षण का केन्द्र बना रहा, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी प्रसिध्द लेखिका एवं अध्यक्ष आकांक्षा समिति, जौनपुर डाॅ अंकिता राज विशिष्ट अतिथि, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष माननीय दिनेश टंडन जी, जिला उद्यान अधिकारी श्रीमती ममता सिंह यादव , जिला द्वियांग अधिकारी दिव्या शुक्ला,समाजसेवी रमेश बरनवाल, राष्ट्रीय कलाकार खझड़ी सम्राट सत्य प्रकाश मुन्ना, रोट्रैक्ट क्लब मंडल प्रभारी कामदेश्वर सिंह एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी महोदय ने बाल मेला कार्यक्रम के आयोजन के लिए रोट्रैक्ट क्लब अध्यक्ष कुंवर शेखर का आभार व्यक्त करते हुए अपने उद्बोधन मे कहा कि बच्चो की प्रतिभा को मंच देने उनके सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए ऐसे आयोजन समय समय पर होने ही चाहिए जहां से बच्चे अपने सपनो को एक नयी उड़ान दे सकें, प्रतिष्ठित लेखिका डाॅ अंकिता राज ने बच्चो का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हे ऐसे कार्यक्रमो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया एवं अपना स्नेह बच्चो संग सेल्फी लेकर उन्हे आटोग्राफ देकर प्रदर्शित किया, कार्यक्रम में सपरिवार पधारे माननीय जिलाधिकारी महोदय ने बाल मेला कार्यक्रम में आकर्षण का केन्द्र बने माडल के रूप में प्रस्तुत हेलीकॉप्टर वैन का अवलोकन करते हुए उसकी प्रशंसा भी की एवं उनकी सुपुत्री अन्या, अव्या ने भी अपनी प्रस्तुति देते हुए लोगो का मनोरंजन किया। सिंगिंग, नृत्य, क्विज, पेन्टिंग की खुली प्रतिस्पर्धा में सैकड़ो प्रतिभागियों ने अपना भाग्य आजमाया जिनमें पेन्टिंग में 10 वर्ष की आयु में अनुष्का अग्रहरी ने प्रथम, गर्वित सिंह ने द्वितीय वृहद गुप्ता ने तृतीय स्थान एवं 18 वर्ष में आरुष जायसवाल ने प्रथम,आयुष द्वितीय,अथर्व ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, क्विज में आरुष जायसवाल एवं जय विश्वकर्मा ने डांस में स्नेहा,अदिति,वानी, सिंगिंग में अन्वी,गौरव, रीना राय अव्वल स्थान प्राप्त किया और जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित भी किए गये ।

बाल मेला कार्यक्रम की अध्यक्षता  जिला उद्यान अधिकारी श्रीमती ममता सिंह यादव ने एवं संचालन रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर के अध्यक्ष कुंवर शेखर गुप्ता ने किया, बाल मेला कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने वाले विशिष्ट सहयोगी भारत विकास परिषद के विक्रम कुमार गुप्ता, कलाविद रविकांत जायसवाल, अग्रहरी समाज के अध्यक्ष मनोज अग्रहरी, महाराजा वाच हाउस के संजय खान,पीके टायर के पवन प्रजापति, रोट्रैक्ट चेयरमैन विवेक सेठी, सचिव कुलदीप योगी समेत सभी सहयोगी प्रतिष्ठानो, गणमान्य अतिथियों, मीडिया के बंधुओं, एवं आगंतुको का आभार व्यक्त करते हुए कुंवर शेखर ने कहा कि बाल मेला के आयोजन के पीछे के उद्देश्य समाज के अनमोल रत्न, भावी कर्णधार बच्चो को भविष्य के मजबूत युवा के रूप में तैयार करने एवं उन्हे सामाजिक सांस्कृतिक मूल्यो से परिचित कराने के साथ उन्हे एक पब्लिक मंच प्रदान करना व उन्हे समाज से जोड़ना था, जिससे वे अपने जीवन को सरल सुगम व सफल बना सकें। सिंगिंग प्रतियोगिता को माला जायसवाल ने जज किया तथा श्रद्धा श्रीवास्तव ने डांसिंग प्रतियोगिता के आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में निखिल गोंड ने गिटार, मोहित अग्रहरी ने की-बोर्ड, अमरजीत पप्पू ने ढोलक, अंकित चन्द्रा ने पैड पर संगत की तथा व्यवस्थापक के रूप में मनोनीत निषाद सहयोगी रहे, कार्यक्रम में निःशुल्क प्रवेश होने के कारण दोपहर से ही पार्क में लोगो का तांता लगा रहा जो देर शाम कार्यक्रम समाप्ति तक बना रहा, हजारो की संख्या में पधारे हुए लोगो ने प्रतियोगी बच्चो का उत्साहवर्धन करते हुए एकल, सामूहिक नृत्य एवं गायन कार्यक्रम का पूरा लुफ्त उठाया।

 इस अवसर पर रोट्रैक्ट क्लब सचिव कुलदीप योगी, कोषाध्यक्ष अनन्या गुप्ता, शशिकांत, अरशद खान, प्रतीक यादव, स्वेछा रानी, प्रियांजलि, नवीन शेखर, दिव्या पाल, श्रद्धा श्रीवास्तव, रामू अग्रहरी, दिव्या मौर्या, पवन प्रजापति, नेहा जायसवाल, ऋषभ जायसवाल, आनन्द प्रकाश गुप्ता, विशाल गुप्ता, श्याम वर्मा तथा अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे।


           

Related

डाक्टर 3129127381086170225

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item